राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी के कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। चोर के कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन बरामद किया। ज्ञात हो कि 20 मार्च को वादी हरिनाम निवासी बबुरिहा पोस्ट दादरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह अपने रिश्तेदार के साथ बाराबंकी शहर आया था। कार्य निपटाने के बाद वापस अपने घर बस से जा रहा था कि बाराबंकी शहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा व मेरे रिश्तेदार का मोबाइल चोरी कर लिया। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 345/2022 धारा 379 भादिव बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने एवं माल बरामदगी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए बुधवार को अभियुक्त अमित शर्मा निवासी ग्राम सरसौंदी थाना देवा जनपद बाराबंकी हाल पता मल्लपुर कालोनी,धोबी घाट दुबग्गा थाना काकोरी जपनद लखनऊ को जिन्द बाबा की मजार के पास आलापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 15 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0 352/2023 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया।