संवाददाता बहराइच कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत हसुआ पारा का एक लाल हुआ सहित
पयागपुर बहराइच | पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसौती हसुआ पारा के रहने वाले गिरीश चंद्र तिवारी पुत्र जयकरन नाथ तिवारी का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया | जब निधन की सूचना घरवालों को मिली तो सुनकर स्तब्ध रह गए और रोने लगे | सीआरपीएफ सिपाही मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में सीआरपीएफ बटालियन सी 41 में तैनात था | आपको बताते चलें कि गिरीश चंद्र तिवारी जो जयकरन नाथ तिवारी के सबसे छोटे बेटे थे और और पढ़ने में होनहार थे ; इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी विद्यालय हसुआ पारा से प्राप्त की तत्पश्चात हाई स्कूल की शिक्षा सन 1997 में राम नारायण सिंह इंटर कॉलेज रामनगर खजुरी से प्राप्त की ; इंटरमीडिएट की शिक्षा सन 1999 में के वी इंटर कॉलेज पयागपुर से ग्रहण किया | इसके बाद सेना की तैयारी करना शुरू कर दिया और सन 2002 में फ्रीडम फाइटर कोटे से सीआरपीएफ में भर्ती हुई | शहीद हुए सीआरपीएफ सिपाही अपने पीछे पत्नी और बच्चों को रोता बिलखता छोड़ दिया | दिवंगत हुए सीआरपीएफ सिपाही गिरीश चंद्र तिवारी पत्नी सविता तिवारी और बच्चे अक्षत तिवारी, अनन्या तिवारी का रो रो कर बुरा हाल है | शहीद की पत्नी को सांत्वना देने के लिए घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है |