ग़ाज़ीपुर/नंदगंज
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
–प्रधान के ऊपर हुआ जानलेवा हमला प्रधान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी से रो-रोकर लगा रहा गुहार
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार यादव के ऊपर रात में अराजक तत्वों ने किया जानलेवा हमला सुबह मुख्य विकास अधिकारी का ग्राम सभा में ग्राम चौपाल का कार्यक्रम तय था उसी बीच प्रधान रो-रोकर मुख्य विकास अधिकारी से आप बीती बताने लगा कि मेरे ऊपर हुआ जानलेवा हमला और अभी तक पुलिस जाने क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई जब एक प्रधान ही सुरक्षित नहीं तो वह आम जनमानस को कैसे रह पाएगा सुरक्षित इसी बातों को रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के सामने कार्यक्रम में लगा रोने मुख्य विकास अधिकारी ने दिया आश्वासन की उचित होगी कार्रवाई वही करीबन 200 की संख्या में प्रधान संघ व उनके सहयोगी अपने प्रधान को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे थाने,वही कुछ दिन पहले आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव के घर पर भी हुई थी मारपीट और दूसरी तरफ यह मामला भी आया सामने आए दिन अराजक तत्वों के द्वारा कभी प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला तो कभी आम जनमानस के ऊपर जानलेवा हमला जाने क्यों गाजीपुर पुलिस प्रशासन अब तक नहीं हो पा रही कोई कार्रवाई।