लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खगरौत ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड चिनहट के लौलाई विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता आलोक रंजन सिंह को उपभोक्ता से पाँच लाख रूपये की मांग के आरोप में निलम्बित कर दिया है।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खगरौत ने बताया कि लौलाई विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता आलोक रंजन सिंह ने उपभोक्ता से सात पीसीसी और ट्रांसफार्मर लगने के लिए पांच लाख रुपये घूस माँगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराई गई, जिसमें अवर अभियंत आलोक रंजन सिंह प्राथमिक जाँच में दोषी पाए गए। उन्हें निलंबित कर मुख्य अभियन्ता (वितरण) अयोध्या क्षेत्र कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।