बाइक सवारों ने पानी पीने के बहाने किया दुकान पर हाथ साफ

CRIME

सूर्य भान सिंह/ रामनगर बाराबंकी
शुक्ला कॉलोनी में अभिषेक सैनी पुत्र पृथ्वीपाल सैनी सुबह 10:00 बजे दुकान पर पहुंचा तभी दो बाइक सवार आकर पानी मांगने लगे अभिषेक ने कहा हमारे पास पानी नहीं है। तब उन्होंने साबुन की टिकिया मांगी अभिषेक जैसे ही पीछे घूम के साबुन देने लगा उसके पापड़ की रखी बोरी एक युवक ने उठाकर जाकर दूर रख दिया। फिर बताया देखो तुम्हारी पापड़ की बोरी वहां है गाय खा रही हैं। जब अभिषेक बोरी लेने के लिए गया तब तक बाइक सवार दुकान में रखा झोला जिसमें 17000 की नकदी मोबाइल व आवश्यक कागजात है, लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना डायल 100 पर दी गई। उसके बाद थाना रामनगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया। अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली देखो आगे पुलिस कहां तक कामयाब होती है। जबकि उस बोरी लिए जा रहे युवक की सीसीटीवी फोटोज भी बरामद हुए।