राजमिस्त्री की लाठी से पीटकर हुई हत्या

CRIME

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर में दो पट्टीदारों के बीच जमीन बंटवारा के बाद काम के लिए गए राजमिस्त्री की लाठी से पीटकर हुई हत्या। बता जा रहा है की खिदिरपुर गांव में देवर व भाभी के बीच जमीन बंटवारा के बाद निर्माण कार्य के लिए बातचीत करने गए गांव के ही राजमिस्त्री संतोष राम को एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा व लोहे की रॉड से सिर पर मारकर हत्या कर दी। वहीं मारपीट में पत्नी राधिका देवी व भाई मनोज राम भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि खिदिरपुर निवासी नंदलाल व उनकी भाभी विद्यावती के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर पंचायत बैठी, जहाँ दोनों के बीच बंटवारा कर दिया गया। शाम को विद्यावती ने गांव के ही राज मिस्त्री संतोष को काम शुरू करने हेतु बातचीत करने के लिए बुलाया। संतोष विद्यावती देवी के घर जाकर निर्माण स्थल को देखा और एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि नंदलाल अपने रिश्तेदारों संग मिलकर लोहे की रॉड व लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दिया। वहीं शोरगुल सुनकर बीच बचाव में पहुँचे भाई मनोज राम व पत्नी राधिका देवी को भी मार पीट कर घायल कर दिए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। परिजन व ग्रामीणों ने संतोष सहित भाई व पत्नी को लेकर पीएचसी पहुंचे लेकिन हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही संतोष की मौत हो गयी। गांव में तनाव को देख सर्किल से सभी थाना की पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किए।