राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने बृहस्पतिवार शाम फतेहपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में छापा मारा। देर शाम तक टीम बैंक के अंदर छानबीन में जुटी रही। सीबीआई के डिप्टी एसपी संदीप कुमार की अगुवाई में इंस्पेक्टर जितेंद्र मिश्र समेत कई कर्मचारी शाम करीब चार बजे फतेहपुर कोतवाली के बगल स्थित यूनियन बैंक की शाखा पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि बैंक की इस शाखा में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। एक व्यक्ति का 25 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया था। उस व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को पांच-पांच लाख के दो विड्राॅल भरे। पांच लाख रुपये निकालने के बाद वह व्यक्ति जैसे ही शाखा के बाहर पहुंचा, तभी सीबीआई की टीम पहुंच गई। सीबीआई के अफसरों ने बैंक में तैनात अनुसेवक मुन्ना व फील्ड अफसर विजय कुमार गुप्ता से पूछताछ की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। कई दस्तावेज टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। बताया गया कि शिकायत मिलने के बाद टीम 14 फरवरी से ही इसकी जांच में जुटी थी। देर शाम तक छानबीन जारी रही।
