संवादाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
गोंडा जिले में कोतवाली नगर और एसओजी टीम को बड़ी
सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों ने नकली नोट के साथ उसके कारोबार से जुड़े तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शातिरों के पास से नकली नोट बनाने के उपकरण और नकली
पिस्टल भी बरामद की गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में नगर कोतवाली व एसओजी टीम ने मंगलवार को गोण्डा – उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा जाने वाले मार्ग पर से तीन आरोपियों नरसिंह नारायण शर्मा पुत्र राम अभिलाख निवासी करमडीह भटपुरवा थाना धानेपुर, दिलीप कुमार तिवारी पुत्र ठाकुर प्रसाद तिवारी निवासी परसिया पंडित थाना धानेपुर व ननके शर्मा पुत्र मुन्ना लाल शर्मा निवासी पयागपुर थाना पयागपुर बहराइच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण एक अदद प्रिन्टर, दो अदद डाई जैसी शीशे की प्लेट व पांच पांच सौ रुपए के जाली नोट कुल 5,90,000 रूपये व पांच सौ के असली नोट 95000 रुपए नकद व एक अदद सूटकेस जिसके अन्दर आठ नोट के आकार का सादा पेपर व एक अदद नकली पिस्टल व अदद स्विफ्ट डिजायर कार व चार अदद वाहन नम्बर प्लेट, चा अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।