रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उपहार, 48 घंटो तक महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

Breaking स्थानीय समाचार

लखनऊ
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को उपहार दिया है। भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व श्रावण पूर्णिमा ‘रक्षाबंधन’ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी।आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। दिनांक 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
इस सेवा हेतु संचालित समस्त बसों को राष्ट्रीय ध्वज से युक्त भी किया जाएगा।