नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

स्थानीय समाचार

संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह जौनपुर

केराकत जौनपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पाण्डेय प्रभारी चौकी मुफ्तीगंज द्वारा मय पुलिस बल के हरिकरनपट्टी थाना केराकत जौनपुर के पास से अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र उमेश राय निवासी डेहरी थाना केराकत को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चलान न्यायालय किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश,कांस्टेबल निक्कू चौधरी आदि रहे।