नवागत एसपी द्वारा चंदवक थाने का किया गया औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह जौनपुर।

चंदवक जौनपुर।नवागत एसपी डॉ अजयपाल शर्मा द्वारा थाना चंदवक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक एवं अपराध रजिस्टर को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ पुलिस बल के साथ कस्बा चंदवक में पैदल गस्त किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान एसपी अजय पाल शर्मा नए थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह को निर्देश दिया कि वारंटीओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिस्ट्रीशीटर के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाए और आपराधिक प्रवृति के लोगों को कानून के दायरे में पाबन्द किया जाए जिससे होने वाले अपराध से बचा जा सके इसके बाद उन्होंने चंद्रगुप्त थाने के पुलिस बल के साथ चंदवक कस्बा में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।