नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
आज लोधेश्वर महादेव जी की पावन नगरी महादेवा धाम में आयोजित सात दिवसीय महोत्सव का सुंदर शुभारंभ जिलाधिकारी की उपस्थिति में खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। ये बात और है कि बीते 2 महीने पहले इस महोत्सव को प्रशाशन की हीलाहवाली के चलते स्थगित कर दिया गया था। शुभारंभ के कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ एमएलसी अंगद सिंह पूर्व विधायक शरद अवस्थी जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश प्रमुख संजय तिवारी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह संयुक्त रूप से शामिल रहे।जिलाधिकारी द्वारा आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार का फीता काटने से पूर्व पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी राज्यमंत्री व अन्य भाजपा पदाधिकारियों सहित लोधेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर विधिविधान से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।महादेवा महोत्सव 2023 के सुंदर डिजिटल मंच का उद्घाटन राज्यमंत्री जिलाध्यक्ष जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से मंच पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।अगले क्रम में एसडीएम तान्या पूर्व विधायक शरद अवस्थी एमएलसी अंगद सिंह जिला अध्यक्ष राजरानी रावत भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश मंत्री सतीश शर्मा व अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों गणमान्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों व उपस्थित जनसमूह का स्वागत कर आभार प्रकट किया गया व महादेवा धाम का गुणगान किया गया।इसी मौके पर उपस्थित जनसमूह से महोत्सव में बढ़-चढ़कर सहभाग करने की अपील की गई इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा हुई भूल चूक के लिए क्षमा मांगते हुए सभी से महोत्सव में पधारने की अपील की गई।रंगारंग कार्यक्रमों का आरंभ बहार सुगम संगीत प्रभार बाराबंकी संस्था के कलाकारों द्वारा मधुर गीत शिवा शिवा शिव शंभू प्रस्तुत किया गया।इसी क्रम में अन्य मधुर गीतों पर भी कलाकारों द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई जिस पर उन्हें बार-बार तालियों का पुरस्कार मिलता रहा।कार्यक्रमों की अगले क्रम में शाम को लेजर शो व इंडो वेस्टर्न फ्यूजन नाइट कार्यक्रम राजधानी बैंड के कलाकारों द्वारा देर रात तक प्रस्तुत किया जाएगा।