चोरी के मोबाइल फोन, लैपटाप, जेवरात समेत करीब 25 लाख कीमती सामान के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
गुरुवार को डिजिटल डाटा एनालिसिस व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर- दिव्यांशु शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला निवासी मलौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को रेलवे लाइन ओवर ब्रिज, देवा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 10 अदद मोबाइल फोन, 07 लैपटाप, एलईडी, प्रिन्टर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, जेवरात आदि (करीब 25 लाख कीमती) सामान बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 138/2022 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह सुनसान जगहों पर बने घरों में मौका पाकर चोरी की घटना कारित करता है तथा चोरी के सामान को लखनऊ ले जाकर बेच देता है। अभियुक्त चोरी की घटना कारित करने में थाना कोतवाली नगर से नवम्बर माह में जेल जा चुका है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 24/25.01.2023 की रात मेयो मेडिकल कालेज के सामने एक घर में चोरी करने की घटना स्वीकार की गई है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा मेडिकल कालेज के सामने के घर से चोरी किये गये जेवरात, 01 एलईडी, 01 लैपटाप, मेडिकल इंस्टूमेंट व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है व शेष मोबाइल फोन को आते-जाते लोगों के घरों से मौका पाकर चोरी करने तथा शेष सामान भिन्न-भिन्न स्थानों पर चोरी करने से सम्बन्धित है।