आजमगढ़
संवाददाता : जितेन्द्र मौर्या
आज मकर संक्रांति के दिन ‘सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन’ द्वारा गौरीशंकर घाट पर बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों को मकर संक्रांति पर्व के बारे में जानकारी दी गई और उनके साथ मिलकर ‘सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन ‘ के सदस्यों ने पतंग भी उड़ाया । पूजा मैम और श्रेयांश ने बच्चों को मकर संक्रांति के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पूजा मैम ने बच्चों के साथ मिलकर पंतग पर कविता सुनाई तथा किरन मैम और संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किए व खिचड़ी के अवसर पर लाई-गुड़ का भी वितरण किया गया । सबसे अंत में सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का आनंद लिया । साथ ही साथ सोनू राय राणा, विभागाध्यक्ष आजमगढ़, गौरक्षा विभाग VHP, गोरक्ष प्रांत द्वारा गौरीशंकर घाट पर कंबल वितरण किया गया। आपको बता दें सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन विगत 03 वर्षों से लगातार आजमगढ़ के गौरीशंकर घाट पर प्रतिदिन बच्चों शिक्षा देने का कार्य कर रही है जहां पर लगभग 200 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । संस्था के सदस्य साक्षी पाण्डेय, स्मिता उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, सौरव सिंह आदि लोग बच्चों को प्रतिदिन शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिसमें साक्षी पाण्डेय, स्मिता उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, किरन मैम, पूजा अग्रवाल, राहुल दुबे, शुभम मौर्या, सचिन, श्रीजल सिंह, आदित्य, श्रेयांश सिंह आदि लोग प्रमुख थे ।
