देवा, बाराबंकी: शादी के डेढ़ माह बाद ही पति नें अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मार पीट कर बेइज्जत किया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता के पिता नें दहेज़ की मांग पूरी न होने को लेकर ऐसा किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिस पुलिस नें पति, सास समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कस्बा देवा के जमाल कमाल तकिया निवासी अशफाक की पुत्री अंजुम की शादी बीते 21 नवम्बर को फारुख निवासी बड़ागांव थाना बड्डूपुर के साथ मुस्लिम रीत रिवाज़ के साथ हुई थी। आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज़ में ढाई लाख रूपये व कार की मांग करते हुये प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर 30 नवम्बर को इन लोगों नें अंजुम को मारा पीटा।