खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी

गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर में विकास खंड के समस्त प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान व निकायों के प्रतिनिधियों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय के मार्गदर्शन एवं खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ कि गयी। संगोष्ठी की शुरूआत खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों के स्वागत एवं संगोष्ठी के सदस्यों का प्रस्तुतिकरण के साथ कि गयी इसके उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरवारी व प्राथमिक विद्यालय कटियारा के छात्रों द्वारा विभिन्न रोचक प्रतिभाओं का प्रदर्शन संकुल शिक्षक संदीप सिंह के मार्गदर्शन में कई गयी। तदुपरांत डी बी टी विषय पर ए आर पी देवेंद्र सिंह, ऑपरेशन कायाकल्प पर लेखाकार अंकित सिंह निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सामान्य जानकारी नवीन कुमार मिश्रा,अर्चना मिश्रा, लछ्मी, लोकनाथ तिवारी द्वारा साझा की गई। अंत मे प्रश्नोत्तर सत्र में सभी के प्रश्नों का उत्तर संचालन मंडल द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार के द्वारा किया गया एवं संगोष्ठी में समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान एवं निकाय के चयनित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर पप्रधानगड़ो में राम सिंह,शैलेन्द्र सिंह,सर्वदानंद सिंह,राजेश अवस्थी, अजय कुमार,श्री कांत शुक्ला,शिवम मिश्रा,राकेश वर्मा,चंद्रमौल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे और प्राथमिक विद्यालय के प्राधानध्यापको में दुर्गेश तिवारी, शीतल खरे संदीप सिंह,फातिमा आदि लोग मौजूद रहे।