लाखों रुपए कीमत का बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल होता जा रहा है,

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

पयागपुर बहराइच। विकास क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कलुई मैं स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में बने लाखों रुपए के सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से लटक रहा है ताला, ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय को खुलवाए जाने की मांग की सरकार जहां गांव में स्वच्छता अभियान का नारा देकर खुले में शौच से मुक्ति दिलाए जाने का दावा कर रही है, वही ग्राम पंचायत कलुई,में लाखों रुपए का बनाया गया सार्वजनिक शौचालय बंद पड़ा है, मजबूर होकर गांव के बूढ़े,बुजुर्ग महिलाएं दिव्यांग खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं, गांव की प्रभु दयाल, राज बाबू, नंद कुमार, राम राज ,कौशल यादव ,रामपाल दुबे ,आदि लोगों ने बताया कि गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के बाद से लगातार ग्रामीणों के लिए शोपीस बन चुका है, जिससे लाखों रुपए कीमत का बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल होता जा रहा है, इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरव कुमार पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया की जानकारी मिली है शौचालय के बंद, ताले,खुलेंगे