बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ चौराहा स्थित पूर्व सैनिक मार्केट के पीछे पुआल के ढेर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पाया गया। अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है और परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। वहीं शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
बता दें कि कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ चौराहा स्थित पूर्व सैनिक मार्केट से करीब 200 मीटर पीछे गेहूं के खेत के किनारे लगे पुआल के ढेर में ग्रामीणों ने बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा। वहीं शव देखने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसकी शिनाख्त सतरिख थाना क्षेत्र के वासुखेड़ा गांव निवासी बंशीलाल रावत पुत्र स्व. राम प्रकाश रावत के रूप में ग्रामीणों ने की। इसके बाद मृतक के भाई इंद्रपाल रावत पुलिस को सूचना दी। मामला संदिग्ध होने से फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड टीम के साथ-साथ पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कि मृतक कोठी थाना क्षेत्र के माजीपुर गांव में अपने ससुराल में बटाई पर खेत लेकर खेती करता था। जिसकी देखभाल के लिए अक्सर यहां पहुंचता रहा। मंगलवार शाम घर से निकला था। लेकिन घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है।
हालांकि दरोगा हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर केके यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई इंद्रपाल रावत का आरोप है कि 8 दिसंबर 2018 में उसके भाई बनवारीलाल की हत्या हुई थी। जिसमे पांच आरोपी सतरिख थाना क्षेत्र के होलियामऊ गांव निवासी चौकीदार फूलचंद्र पुत्र गुरुप्रसाद लाल के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। वहीं अब उसके दूसरे भाई की भी हत्या कर दी गई है।