पीलीभीत में संजय सिंह गंगवार ने स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

स्थानीय समाचार

पीलीभीत
संवाददाता : निजाम अली
उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा है कि पीलीभीत जहां कृषि उत्पादन में अग्रणी स्थान रखता है। वहीं यहा की भूमि खिलाड़ियों को भी तैयार करती है। संजय सिंह गंगवार मंगलवार को स्थानीय ग़ांधी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में योनेक्स सनराइजर उप्र राज्य सीनियर मेजर रैंकिंग स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीलीभीत खेलों में सुधार कर रहा है। उन्होंने कहाकि प्रदेश की महिला फुटबॉल टीम की 15 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी पीलीभीत की है। उन्होंने कहाकि पीलीभीत से उत्तरप्रदेश की बैडमिंटन टीम का चयन होगा। इन खिलाड़ियों के साथ उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने एक प्रदर्शन मैच खेलकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया.