लखनऊ: इनकम टैक्स विभाग में बैठकर बांट रहे थे फर्जी नौकरी, खुलासा होने पर अफसर भी हैरान

Breaking CAREER/JOBS CRIME स्थानीय समाचार

लखनऊ:

जो हैरान कर देने वाला है। दरअसल ये मामला लखनऊ के इनकम टैक्स विभाग से जुड़ा है। यहां लोगों को नौकरी देने के नाम पर कार्यालय में ही ठग बैठकर लोगों को साक्षात्कार करते रहे लेकिन अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।  मंगलवार को इस गिरोह के बारे में एक पीडित की शिकायत पर जानकारी हुई तो इनका टैक्स विभाग के अफसर भी हैरान रह गये। नौकरी के नाम पर दफ्तर में ही सक्रिय गिरोह लोगों से ढाई लाख से लेकर पांच लाख रुपए तक वसूल लेता था।

दरअसल, प्रत्यक्ष कर भवन में प्रशासनिक अधिकारी का नाम बता कर कैंटिन में बुलाकर उनका इंटरव्यू लेते थे। उनका नियुक्ति पत्र देते थे। टोकन मनी ढ़ाई लाख रुपए लेते थे। सुल्तानगंज चौकी के स्टॉफ को बुलाकर को बवाल किया गया। दो महिलाएं और एक व्यक्ति इस खेल में शामिल है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में सुरक्षा
प्रत्यक्ष कर भवन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। यहां पर न तो कोई किसी अधिकारी के अनुमति के अंदर जा सकता है और न ही बाहर। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में युवकों का प्रवेश कैसे हुआ। यह बड़ा सवाल है। इस सवाल का जवाब तलाश रहे विभागीय उच्चाधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ शुरू की है।

100 से अधिक लोग हुए ठगी का शिकार
100 से ज्यादा लोगों से पैसा लिया गया है। साक्षात्कार के दौरान दो लड़कियां भी शामिल थी। इसमें एक का नाम प्रियंका बताया जा रहा था। इनकम टैक्स विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि साथ में महिलाओं के होने की वजह से कैंटीन में भी कोई विरोध नहीं करता था।