*गोंडा बहराइच हाईवे झाला तरहर के पास हुआ भयानक एक्सिडेंट*
संवाददाता कृष्ण चंद शुक्ला
बहराइच पयागपुर आज सुबह 9:30 बजे बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित ग्राम झाला तर हर गांव के सामने सवारी से भरी टेंपो बचाने के चक्कर में दो आमने-सामने ट्रक व पेट्रोल से भरा टैंकर का जोरदार टक्कर हो गया।जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें फौरन स्थानीय सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया। जहां दोनों, वाहन के,ड्राइवरों की हालत चिंताजनक होने के कारण जिला मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। गोंडा की तरफ से पेट्रोल लेकर रुपईडीहा जा रहा टैंयकर के चालक इस्लाम उम्र 60 वर्ष क्लीनर प्रताप उम्र 38 वर्ष जैसे झाला गांव के पास पहुंचे की बहराइच की तरफ से आ रही ट्रक चालक राजेंद्र यादव निवासी देवरिया की गाड़ी एक टेंपो चालक को बचाने के चक्कर में आमने सामने टक्कर हो गया जिसमें क्लीनर सहित तीन लोग घायल हो गए वही दोनों वाहन चालकों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सीएससी अधीक्षक विकास वर्मा ने बताया कि वाहन चालकों की हालत खराब होने के नाते जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।