निन्दूरा बाराबंकी: कुसी थाना के निन्दूरा कस्बा के पास शराब के ठेके पर दहशत फैलाने के लिए एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग कर दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया। आरोपियों ने बताया कि रिवाल्वर लाइसेंसी है लेकिन वह मौके पर लाइसेंस के पेपर नहीं दिखा पाए।
कुर्सी पुलिस रविवार की रात गस्त पर थी। इसी दौरान आशा पब्लिक स्कूल निन्दूरा के पास स्थित देशी शराब ठेका के पास से फायरिंग की आवास सुनाई। पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि एक और फायर किया गया। पुलिस ने कार के पास खड़े दो लोगों को हिरासत में किया। इसमें पास से एक रिवाल्वर बरामद किया। फायरिंग से लोगों में दशहत थी। पकड़े गए लोगोंसे पूछताछ की गई तो वह गलत नाम पता बता कर पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपियों ने अपना नाम व पता मिसबाहुल हक निवासी ग्राम पलका पोस्ट बेहटा थाना गुडम्बा जिला लखनऊ, लाल मोहम्मद निवासी ग्राम बेहटा थाना गुडम्बा जिला लखनऊ। लाल मोहम्मद ने बताया कि रिवाल्वर लाइसेंसी है। लेकिन वह लाइसेंस के पेपर नहीं दिखा। बताया कि लाइसेंस घर पर है। उसने बताया कि मिलबाहुल ने गलती से फायरिंग कर दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।