अमौनी के मेले में उमड़ा विशाल जनसैलाब हजारों श्रद्धालूओं ने नदी में लगाई डुबकी

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

अयोध्या
संवाददाता : बृजेश कुमार शर्मा
अयोध्या जनपद के तहसील रुदौली अन्तर्गत ग्रामसभा नौगवा डीह के अमौंनी धाम में कार्तिक पू्णिमा के शुभ अवसर पर लगने वाला मेला सकुशल संपन्न हुआ । आपको बताते चलें कि यह ऐतिहासिक मेला महंत श्री सिंघा संतोष भारती जी महाराज की यादगार में आयोजित होता है स्थानीय लोगों का मानना है कि कई शतक पूर्व यहां के महंत ने नदी की दिशा को पूर्व से पश्चिम की तरफ मोड़ दिया था इस ऐतिहासिक मेले में एक दिन पहले से ही दूर दराज की दुकानें आ जाती हैं और रात से ही हजारों श्रद्धालु गोमती नदी में डुबकी लगाते हैं और प्रसाद चढ़ा कर पूजा अर्चना करते हैं । स्थानीय लोगों के मुताबिक अमोनी के मेले में कई जिलों जैसे अयोध्या ,बाराबंकी ,अमेठी गोंडा, सुल्तानपुर सहित दूर दूर से लोग आते हैं अमौनी के मेला का गट्टा बहुत दूर दूर तक प्रसिद्ध है। स्थानीय लोगों का मानना है नवमी तो एक अमोनी है सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी । हमारे रुदौली संवाददाता बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। वहीं मनचलों पर विशेष नजर रखने के लिए इस बार एंटी रोमियो स्क्वायड को भी तैनात किया गया था इस अवसर पर महंत सत्य भारती जी महाराज ,हिमांशु सिंह राजीव सिंह ,राहुल सिंह ॠषभ तिवारी, एडवोकेट रमेश सिंह अनूप शुक्ला दुर्गेश शर्मा, विजय प्रकाश प्रांशु बिपिन ,संजय श्रीवास्तव ,दिवाकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे.