चंद कदमों की दूरी पर बनी गौशाला फिर भी दर-दर भटक रहे गौवंश

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
नगर पंचायत रामनगर में हमेशा की तरह जगह-जगह पशुओं का मेला लगा रहता है जिसकी वजह से राहगीरों में घटना दुर्घटना का भय बना रहता है। यही नही इन पशुओं की वजह से किसान भी बहुत परेशान हो गए है। आये दिन किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसल बर्बाद कर रहे है। चंद कदमो की दूरी पर गौशाला बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी यह सब देखकर भी अनदेखा कर रहे है।
योगी जी के सख्त दिशा निर्देशों का खुलेआम नगर पंचायत रामनगर में मज़ाक बनाया जा रहा है और इस मज़ाक का कर्ज राहगीर व किसान चुका रहे है।आप लोग इस तस्वीर में साफ देख सकते है कि रामनगर लखरौरा मोहल्ला में दर्जनों पशु बदोसराय रोड पर झुंड लगाए खड़े है। अब देखना यह है कि इस खबर को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी कोई कार्यवाही करते है या फिर सिर्फ कागजों पर ही इसकी खानापूर्ति कर दी जाती है।