ब्राह्मण हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रहूंगी – डॉ संध्या मिश्रा
सलेमपुर देवरिया
संवाददाता : त्रिभुवन कुमार त्रिपाठी
सलेमपुर देवरिया में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की बैठक जिला अध्यक्ष पंडित भोला शंकर तिवारी की अध्यक्षता में रेवली के डी डी मेमोरियल स्कूल में संपन्न हुई। बैठक में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के पद पर डॉ संध्या मिश्रा को मनोनित किया गया । उक्त अवसर पर संध्या मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहीं कि ब्राह्मण समाज के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगी। जिला अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी ने कहा कि इस समाज को एकजुट होकर समाज का दिशा निर्देशन करने की आवश्यकता है। हमें एकजुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रवीश पाण्डेय ने की। बैठक को अशोक तिवारी,के के तिवारी,दुर्गेश पाण्डेय,सुंदरम मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष परशुराम सेना देवरिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर एक दूसरे का मनोबल बढ़ाया ।
