संवाददाता राम आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़बिलरियागंज आजमगढ़।बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर बक्से का ताला खोल दिया और लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब परिवार के लोग जागे और बक्सा खुला पाया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतीला गौसपुर गाँव निवासी
दूधनाथ यादव ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। इसी दौरान चोर घर में घुस आए और बक्से को खोलकर उसमें रखा कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
चोरी गए सामानों में पांच सोने की चेन, तीन मोहर, एक हार, चार अंगूठी, कान की झाली, तीन जोड़ी करधन, एक हँसुली, तीन जोड़ी पायल, दो पावजेब, एक मंगलसूत्र, एक कड़ा और एक छड़ा शामिल हैं। सुबह जब बक्सा खुला मिला तो परिवार को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पीड़ित दूधनाथ यादव ने बिलरियागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।