अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के तत्वाधान में चलाया गया एम-पैक्स सदस्यता अभियान

स्थानीय समाचार

संवाददाता : भगवान राम
गाज़ीपुर : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के तत्वाधान में एम-पैक्स सदस्यता अभियान 2025 के तहत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर के द्वारा एम-पैक्स सदस्यता अभियान का आयोजन साधन सहकारी समिति जखनिया गाजीपुर की परिसर में किया गया । बैंक डायरेक्टर लल्लन सिंह द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में जिला सहकारी बैंकों के स्थापना के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, अब इन बैंकों को और मजबूत बनाने के लिए कई पहल की जा रही है । जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से सरकारी समितियों द्वारा खाद्य वितरण में अच्छा कार्य किया गया है जिससे किसानों को लाभ पहुंचा है । उत्तर प्रदेश सरकार, जिला सहकारी बैंकों को डिजिटल सुरक्षा से मजबूत करने की पहल शुरू कर रही है जिससे साइबर हमलों से बचा जा सके । मुख्य उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को ऋण प्रदान करने की आवश्यकता है जिससे वह आत्मनिर्भर हो और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके । सहकारी बैंक किसानों को अल्पकालिन मध्यकालीन ऋण प्रदान करते हैं जिससे वह अपने गतिविधियों को बढ़ावा दे सकें, वी- पैक्स की कैश क्रेडिट लिमिट सरकार 10 लाख रुपया से बढ़ाकर 15 लाख रुपया करने जा रही है । वी-पैक्स की कैश क्रेडिट लिमिट 10 लाख रुपया होने से समितियां व किसनों को खाद उपलब्ध करने में सहूलियत रहेगी । इस सदस्यता अभियान में विभागीय निरंकार मौर्य, लल्लन सिंह बैंक डायरेक्टर, किरन सिंह प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा जखनिया, सचिव रामविलास पांडे, मुख्तार पांडे चौकीदार आदि विभाग के लोग सदस्यता अभियान के विषय में जानकारी प्राप्त करवा रहे थे