संवाद दाता:-सिद्धांत बच्चन
मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार की देर शाम शारदीय नवरात्र मेला-2025 और आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर क्षेत्र में पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने इमामबाड़ा चौक से नारघाट तक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर आमजनता में सुरक्षा व्यवस्था का माहौल बनाया। आगामी त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी शहर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, शहर, कटरा, देहात सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे