महिला आयोग की सदस्या की अध्यक्षता में संपन्न हुआ पोषण पंचायत कार्यक्रम

स्थानीय समाचार

पोषण पंचायत कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्या ने दिए दिशा निर्देश

पोषण पंचायत कार्यक्रम की राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की अध्यक्षता

बंकी विकास खंड के सभागार में आयोजित हुआ पोषण पंचायत कार्यक्रम

बाराबंकी: शुक्रवार को विकास खंड बंकी के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान मोटापा की समस्या, वोकल फॉर लोकल, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरूष सहभागिता, महिलाओ, किशोरियों और बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जागरूक किया गया। उक्त पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिये पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मोटे अनाज व घरेलू चीजों के अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के विषय में महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं पर व्यापक चर्चा की और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्रों को दिलाया जाए। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए।

गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई

बंकी विकास खंड के सभागार में आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, खंड विकास अधिकारी बंकी डॉ संस्कृता मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह, एडीओ सूरज सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, सीडीपीओ अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

10 अक्टूबर को होगा देवा मेला-2025 का स्थानीय अवकाश