विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर, विद्युत उपकेंद्र अमुवारी नारायनपुर में कल दिनांक 24 -09 -2025, दिन बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी …..

स्थानीय समाचार

संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी : जनपद के सगड़ी जीयनपुर के एस डी ओ ने जानकारी देते हुए बताया की, सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर, विद्युत उपकेंद्र अमुवारी नारायनपुर को अवगत कराना है की कल दिनांक 24 -09 -2025, दिन बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी । क्योंकि हाफिजपुर से आने वाली 33 केवी लाइन में पोल लगाने का कार्य प्रस्तावित है । इस बीच विद्युत आपूर्ति न होने से, होने वाले असुविधा के लिए खेद है ।