10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर, किसानो की फसल पर संकट बिजली विभाग मौन

Breaking

उग्रसेन सिंह ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर

गाजीपुर
दुल्लापुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले ग्राम घतरो में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बिगड़ 10 दिनों से जला हुआ है जिसके लिए एक्स ई एन व एस डी ओ, तथा जे ई से कहने पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है दिवसों के प्रार्थी मुख्यअधिशासी अभियंता गाज़ीपुर क्या आश्वासन के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया गांव के किसान बिजली के अभाव में अपनी सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी धन और रवि की फसल प्रभावित हो रही है शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल जाना चाहिए लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी की उदासीनता से अन्य नियम नियम पूरी तरह ध्वस्त यू होता नजर आ रहा है किसान का कहना है यदि समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया और फसल बर्बाद होगी तो मजबूर होकर किसान धरना प्रदर्शन पर उतारू होने को मजबूर होगा