वसीम खान / मोनू भारती
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न करने को लेकर पीस कमेटी की बैठक, उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि त्योहार समाज में मेल-जोल और एकता का प्रतीक होते हैं। ऐसे अवसरों पर सभी वर्गों को मिलजुलकर सहयोग करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने समिति पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी जगह अशलील गाना बजने की वीडियो मेरे पास आ गई तो उसके साथ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी और नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों से कहा कि सभी आयोजनों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि डीजे साउंड केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही बजाए जाएं, साथ ही हर पंडाल में वालंटियर का पहचान पत्र (आईडी) अनिवार्य रूप से जारी कराई जाए। सुरक्षा दृष्टि से सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए पंडालों पर बालू, पानी और फायर सेफ्टी के अन्य इंतज़ाम अनिवार्य रूप से रखे जाएं। कोतवाली प्रभारी कमलाकांत वर्मा ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में कुल 40 प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। इसके अलावा क्षेत्र में 16 स्थानों पर रावण दहन, 18 स्थानों पर मेला आयोजन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी आयोजनों पर विशेष नजर रखेगी। अराजकता का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई किया जाएगा। बिजली विभाग जे ई रमाकांत यादव कर्मचारी भूषण यादव, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, राम दुलार, सुजीत सिंह,अरविंद सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड,सौरभ गुप्ता, भाजपा रामशरण चौहान डॉक्टर इनामुल्लाह, नंदू सोनकर, पूर्व अध्यक्ष शकील उर्फ सब्बू रामलीला कमेटी पूर्व अध्यक्ष लाल जी वर्मा, अंजनी गुप्ता, सभासद राजकुमार मद्धेशिया,अवधेश चौहान, इकबाल अहमद, आदि ग्राम वासियों एवं नगरवासियों उपस्थित रहे।
