घोसी सांसद राजीव राय ने जिला अधिकारी से की मुलाकात, उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे

स्थानीय समाचार

संवाददाता : वसीम खान
मऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने जिला अधिकारी से मुलाकात की, जहां उन्होंने दरियाबाद गांव में गरीब यादव और मुस्लिम वर्ग के लोगों के मकानों को बिना नोटिस दिए अवैध तरीके से ध्वस्त किए जाने के मामले को उठाया। इस दौरान उन्होंने मऊ में बिना मान्यता के चल रहे अवैध अस्पतालों और फर्जी डॉक्टरों के मुद्दे पर भी चर्चा की। राजीव राय ने आरोप लगाया कि दरियाबाद में गरीब यादव और मुस्लिम परिवारों के मकान बिना नोटिस दिए गिरा दिए गए, जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर जाति या धर्म के आधार पर मकान गिराए गए हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं को सजा मिलेगी। उन्होंने मांग की कि फर्जी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और दिशा की अगली बैठक में इसकी सूचना दी जाए। राजीव राय ने जिला अधिकारी से मांग की कि अवैध मकान ध्वस्तीकरण और अवैध अस्पतालों के मामलों में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे। राजीव राय ने कहा कि मऊ में चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो गई है, जहां फर्जी डॉक्टर और अस्पताल लोगों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहले दूसरे जिलों को भी लगता था कि मऊ चले जाओगे तो वहां बेहतर इलाज मिलेगा और ठीक हो जाओगे, लेकिन यहां चिकित्सा माफिया ने गिरोह बनाकर लोगों को लूटने के लिए फर्जी डॉक्टर, फर्जी अस्पताल, और फर्जी इलाज चला रहे हैं।” राजीव राय ने जिला अधिकारी से मांग की कि जिले में कितने अस्पतालों को मान्यता मिली है, वहां कितने डॉक्टर हैं, उन अस्पतालों को क्या सुविधा मिली हैं, फायर ब्रिगेड से कितनों को एनओसी मिला है, कितने अस्पताल आयुष्मान कार्ड के लिए शामिल हैं, इसकी सूची चाहिए और तत्काल इन मुद्दों पर कार्यवाही होनी चाहिए।