रसड़ा में जाति-निवास प्रमाण पत्र निर्गमन को लेकर विवाद लेखपाल पर अभद्रता का आरोप, लेखपाल ने सभी आरोपों को किया खारिज

स्थानीय समाचार

रसड़ा में जाति-निवास प्रमाण पत्र निर्गमन को लेकर विवाद

 

लेखपाल पर अभद्रता का आरोप, लेखपाल ने सभी आरोपों को किया खारिज

रसड़ा (बलिया)। नगर के मद्दु मोहल्ला वार्ड संख्या–25 निवासी भोला जी ने अपनी बहन कु. पूनम के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गमन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोला जी का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन, पुत्री स्व. पारस नाथ का जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था।

उनके अनुसार, आवेदन को 19 अगस्त 2025 को यह कहते हुए अस्वीकृत कर दिया गया कि “शादी हो चुकी है।” जबकि, उनका कहना है कि उनकी बहन का आधार कार्ड व अन्य सभी दस्तावेज़ उनके पिता स्व. पारस नाथ के नाम व पते पर ही आधारित हैं। अस्वीकृति के बाद उन्होंने PMO पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

भोला जी का आरोप है कि इसी शिकायत के संदर्भ में 31 अगस्त को क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार ने उन्हें बुलाकर अभद्रता की। उन्होंने बताया कि लेखपाल ने “तलाक का कागज” माँगा और शिकायत करने पर उनके खिलाफ FIR कराने की धमकी दी।

वहीं दूसरी ओर, क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार ने सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है। अजीत कुमार का कहना है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की और न ही किसी प्रकार की कोई मांग रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम के अनुसार शादी से पहले लड़कियों का जाति/आय प्रमाण पत्र पिता के नाम व पते पर निर्गत होता है, लेकिन शादी के बाद आधार कार्ड व दस्तावेज़ पति के नाम और पते से जुड़े होते हैं। इसी वजह से लड़कियों का शादी के बाद पिता के नाम और पते से जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र नहीं बना पता है। यही जानकारी उन्होंने शिकायतकर्ता को दी थी।