संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर
ब्लॉक अंतर्गत साधन सहकारी समिति बारोड़िह पर किसानों को यूरिया खाद का वितरण बड़ी ही प्रादर्शिता ढंग से की जा रही है किसानों को टोकन के आधार पर सुबह से खाद उपलब्ध कराई जा रही है वितरण में कोई और अव्यवस्था तथा आपत्तिजनक स्थिति नहीं है समिति पर खाद वितरण का तरीका अन्य समितियो के लिए अनुकरणीय बताया जा रहा है किसानों का कहना है समिति प्रबंधन द्वारा जो व्यवस्था बनाई गई है सहकारी गोदाम पर सरल और सुविधाजनक स्थिति में प्राप्त है किसानों को लाइन लगाने के बजाय अपने नम्बर का इंतजार कर सुविधाजनक तरीके से खाद उपलब्ध हो रही हैऔर नहीं अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ रहा है स्थानीय किसानों में खाद वितरण को लेकर तथा समिति के सचिव के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए वितरण के कुशलता का पर्याय बता रहे हैं