भारत माता के जयकारों के साथ योगी सेवक ने निकाली तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

 

रामनगर कस्बे में सोमवार को योगी सेवक नीरज शर्मा द्वारा भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिलों का काफिला था,

मोटरसाइकिल सवार हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि के उद्घोष के साथ पीजी कॉलेज से लगाकर संपूर्ण कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली, जिससे जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संचार हुआ।

यात्रा के दौरान रामनगर का पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुस्तैद रहा।

योगी सेवक नीरज शर्मा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। तिरंगा यात्रा में शामिल मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के नजर आये।

इतना ही नहीं कई मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग भी सवार थे। मौके पर तैनात रामनगर कोतवाली की पुलिस तिरंगा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी। लेकिन विडंबना यह है कि बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर सवार तीन-तीन लोग जो सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस को यह सब नहीं दिखाई दिया।

अब सवाल यह उठता है कि तिरंगा यात्रा की आड़ में कानून की कब तक धज्जियां उड़ाई जाएगी।

जन चर्चा के अनुसार यदि क्षेत्र का आम जनमानस बिना हेलमेट के बाजार हॉट चला गया तो भी पुलिस चालान करने से नहीं कतराती तो आखिर सरेआम बिना हेलमेट की मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार व्यक्तियों पर तिरंगा यात्रा में शामिल रहे लोगों पर मेहरबान क्यों?