संवाददाता भगवान राम
जखनिया गाज़ीपुर
-तहसील मुख्यालय जखनिया गाजीपुर का मुख्य मार्ग जो जखनिया बाया गाज़ीपुर की स्थिति इतना खराब हो चुकी है कि आप देख सकते हैं आज बरसात होने के बाद जनता घुटने पर पानी में जा रही है जब कि पानी ऐसी जगह इकट्ठा हुआ है जहां खंड विकास अधिकारी जखनिया का कार्यालय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया,पशु चिकित्सालय जखनिया गाजीपुर के सामने पानी जमा हुआ है चिकित्सालय गेट पर एम्बुलेंस मरीज लेकर पानी लगने के कारण खड़ी है और मरीजों को अस्पताल में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है की जाकर और अपना इलाज कर सके
जब कि जखनिया तहसील मुख्यालय है
जहां उप जिलाधिकारी तहसीलदार कोतवाली कुड़कुड़ा पोस्ट ऑफिस बिजली विभाग तमाम ऑफिस स्थित है ऐसी स्थिति मे छोटे वाहन और पैदल चलने वालों के लिए काफी परेशानी बनी हुई है मैं तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं ऐसी जलमग्न सड़क से जनता को राहत दिलाई जाए