लोधेश्वर महादेवा: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आया आस्था का जन शैलाब

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी। श्रावण मास के चौथे सोमवार पर सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा के शिव मंदिर पर आस्था का भारी जन सैलाब उमड पड़ा।

कड़े सुरक्षा प्रबंधो के बीच लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं में भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी रविवार की संध्या से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का दुपहिया व चौपहिया वाहनों से महादेवा आगमन शुरू हो गया था।

काफी संख्या में शिव भक्त ट्रेनों के द्वारा बुदवल रेलवे स्टेशन आकर पैदल महादेवा पहुंच रहे थे। झमाझम बारिश की परवाह न करते हुए तमाम शिव भक्त दूर दराज स्थानो से पैदल चलकर तथा पेट के बल लेट कर परिक्रमा लगाते हुए अपने इष्ट देव से मिलने के लिए आतुर दिख रहे थे। देर रात मेला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय तथा अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने रात्रि में ही महादेवा आकर मेले की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

भारी भीड़ के मध्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा अर्ध रात्रि से ही पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे। श्रद्धालु लोटे में जल बेलपत्र पुष्प तथा अन्य पूजन सामग्री लेकर जालीदार बैरिकेडिंग के मध्य कतारबद्ध होकर बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए पुजन व जलाभिषेक के लिए मंदिर जा रहे थे। भीड़ का आलम यह था कि सुरक्षा में लगी पुलिस पसीने पसीने हो रही थी।

उप जिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल, सीओ रामनगर गरिमा पंत, हर्षित चौहान,जगत राम कनौजिया, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, विजय प्रकाश तिवारी मंदिर परिसर में कैंप कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे एस एच ओ अजय कुमार त्रिपाठी रत्नेश पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद दिखे।पी ए सी की एक कंपनी के जवान सुरक्षा में लगे हुए थे।

यातायात पुलिस बल भी आवागमन को सुलभ बनाने में लगा हुआ था। मेला व मंदिर परिसर में लगे कई दर्जन सीसीटीवी कैमरे मेले की निगहबानी कर रहे थे।

केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग व बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।

मंदिर परिसर में लगे चिकित्सा शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज के अधीक्षक डॉक्टर राजर्षि त्रिपाठी डॉ मांडवी कलहंस डॉ राकेश कुमार फार्मासिस्ट अवधेश गुप्ता आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर गुलाबचंद फार्मासिस्ट विजय कुमार सिंह वार्ड बॉय सुधाकर सिंह होम्योपैथी विभाग की डॉ सुषमा सिंह फार्मासिस्ट रविकांत वार्ड बाय रविंद्र कुमार द्वारा मेले में आए थके व बीमार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही थी।

पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने अपने कार्यकर्ताओं साथ महादेवा आकर भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व अमन चैन की कामना की। पूजन अर्चन जलाभिषेक का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।