संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर।
पुलिस ने जालसाजी और कूटरचना के मामले में IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने अपने वकील लियाकत अली के साथ मिलकर अपनी मां अफसा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर करते हुए एक याचिका माननीय न्यायालय में दाखिल की थी। पुलिस ने बताया कि मुख्तार अंसारी की संपत्ति को जब्त करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया गया था, जिसे उमर अंसारी ने अपने फायदे के लिए फर्जी तरीके से हासिल करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना मुहम्मदाबाद में अपराध संख्या 245/2025 दर्ज की गई है।
*गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई*
उमर अंसारी को हिरासत में लेने के बाद आवश्यक पूछताछ की गई और नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि उमर अंसारी के इस कृत्य से न्यायिक शुचिता भी प्रभावित हुई है।