नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा स्कूली बच्चों की निर्मम पिटाई किए जाने से आहत अभिभावक द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कठोर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
बिंदौरा परसपुर निवासी बृजेश कुमार त्रिवेदी पुत्र सूर्यमड़ी त्रिवेदी द्वारा थाना रामनगर पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरा बेटा सचिन कंपोजिट विद्यालय बिंदौरा परसपुर में कक्षा 7 में पढ़ता है।
विगत 2 अगस्त को विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सुधा पत्नी अज्ञात निवासी लोधौरा द्वारा अकारण बगैर किसी बात के डंडे से निर्मम तरीके से काफी मारा पीटा तथा गन्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा नाम स्कूल से काट देंगे।
प्रधानाचार्या द्वारा इसके पूर्व में भी सगे भाई आशुतोष जो कक्षा 8 में पड़ता है उसको तथा कई अन्य बच्चों को भी प्रधानाचार्या द्वारा काफी मारा पीटा गया है, इनके डर से कोई भी अभिभावक उनके विरुद्ध कार्यवाही करने से डरता है।
उक्त अध्यापिका 28 वर्षों से अपनी ऊंची पहुंच के चलते इसी करीबी विद्यालय में कार्यरत हैं।
अभिभावक ने यह भी बताया कि मेरे पुत्र को अत्यधिक गंभीर चोटें आई हैं जिसका मेडिकल परीक्षण करवा कर विधिक कार्यवाही की जाये जिससे प्रधानाचार्या की गुंडागर्दी व दबंगई पर रोक लग सके।
इस सम्बन्ध में जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।