मनरेगा मजदूर संघ के पदाधिकारीयो ने वी डी ओ जखनिया को सौपा ज्ञापन उठाई मजदूरों की समस्याएं

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह

गाजीपुर, 

मनरेगा मजदूर संघ गाजीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान राजभर के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी जखनिया को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मजदूरों ने मनरेगा योजनांतर्गत जॉब कार्ड जारी करने, नियमित काम दिलाने, समय से मजदूरी भुगतान तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर अपनी मांगें रखीं।
संगठन ने बताया कि कई पात्र व्यक्तियों को अब तक मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिससे वे सरकारी विकास कार्यों में मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार है।
जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड है, उन्हें भी ग्राम प्रधान और ग्राम रोजगार सेवक की अनदेखी के चलते समय पर काम नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, मजदूरी का भुगतान कार्य पूर्ण होने के बाद भी समय से नहीं हो रहा, जिससे मजदूरों को अपने घर का खर्च चलाने में कठिनाई हो रही है।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मजदूरों की सुरक्षा, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, और नियमित रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी मांगों और समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, और आवश्यक कदम उठाकर मजदूरों को राहत पहुंचाई जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव मानभाऊ राजभर, सुरेंद्र राजभर, सुमंत जी, हिमांशु मौर्य, लाल बहादुर, मीना चौहान, प्रभावती देवी समेत संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। सभी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मजदूर हित में तत्परता की उम्मीद जताई।