नगर कोतवाल नीरज कुमार यादव की पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश तबसीर उर्फ तफसीर को मुठभेड़ में किया लंगड़ा, 315 बोर तमंचा कारतूस और खोखा भी बरामद,

CRIME

प्रतापगढ़।

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

अतुल कुमार यादव

अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त मो तबसीर मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा,

 

नगर कोतवाल नीरज कुमार यादव की पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश तबसीर उर्फ तफसीर को मुठभेड़ में किया लंगड़ा, तमंचा कारतूस और खोखा भी बरामद,

तेजतर्रार एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जिले में अपराधियों और अपराध में संलिप्त लोगों पर कसा जा रहा है शिकंजा,

शातिर बदमाश तबसीर उर्फ तफसीर पर दर्ज है अलग अलग जनपद में संगीन धाराओं में मुकदमा, 

नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताराम गली से अभियुक्त तबसीर ने गायब की थी पिकअप गाड़ी, जिसमें नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा, देर रात्रि में इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव की टीम ने मुठभेड़ में किया लंगड़ा,

देर रात्रि में इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र के अंतर्गत अभि युक्त को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 315 बोर का अवैध तमंचा कारतूस और खोखा भी किया बरामद

 

National Khabar 9 

9415860759