संवाददाता : अभय चन्द गुप्ता
सरायमीर / आजमगढ़ । सरायमीर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का इन्तेकाल सोमवार दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र के पूना शहर में हो गया। जिसकी खबर मिलते ही जनपद के पत्रकारों, शुभ चिन्तकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार, अबुलबशर आज़मी की पत्नी को 15 जुलाई को अपने घर से उपचार के लिए पुणे भेजा गया था। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, और परिवार ने उनकी बेहतर देखभाल के लिए उन्हें वहां भर्ती कराया था। हालांकि, चिकित्सकों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन वे उन्हें बचाने में असफल रहे। इस घटना ने क्षेत्रीय पत्रकारिता समुदाय को गहरे सदमा में डाल दिया है। पत्रकारिता में एकजुटता और सहानुभूति का यह उदाहरण दर्शाता है कि कैसे पत्रकार एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं, विशेषकर कठिनाइयों के समय। अबुलबशर आज़मी के सहयोगियों ने उनकी पत्नी की याद में शोक और संवेदनाओं को व्यक्त किया है। इस अवसर पर अजय कुमार मिश्र,मोहम्मद जाबिर आज़मी,नूरुलऐन फ़िरोज़ी, राज बहादुर, अभय चंद गुप्ता, ज़रार अहमद, मोहम्मद ग़ालिब, मोहम्मद कासिम, नसीम खान, मोहज़ज़्बी, मोहम्मद तारीक़ बदर, नीरज, सरफ़राज़, हीरालाल यादव आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया। ट्रस्ट का, कार्य मानवता की सेवा करने का ही माध्यम है। इस दुखद अवसर पर, ज़ून चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार अबुलबशर आज़मी के साथ खड़ा हैं और उनके परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता हैं। इस दुखद घटना ने हमें यह याद दिलाया है कि जीवन अनिश्चित है और हमें अपने प्रियजनों और सहकर्मियों के साथ हर पल का मूल्यांकन करना चाहिए। अबुलबशर आज़मी की पत्नी की पवित्र आत्मा की शांति की कामना करते हैं। और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
