उप निरीक्षक सूरज चौधरी के नेतृत्व में दबोचा गया अपहरण का आरोपी अंशु सिंह उर्फ राजा

CRIME

संवाददाता : पूनम चौधरी

आजमगढ़, 5 जुलाई 2025: आजमगढ़ जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने अपहरण के गंभीर मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वांछित आरोपी अंशु सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उप निरीक्षक सूरज चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर तेज़ सूझ-बूझ और मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ा। वादी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उसकी नतिनी जो कई वर्षों से उनके ही घर में रह रही थी, दिनांक 16 जून 2025 को अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 17 जून 2025 को थाना कोतवाली में तहरीर दी जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाने के तेजतर्रार उप निरीक्षक सूरज चौधरी ने अपनी टीम के साथ तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच तेज़ की । 5 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे, डीएवी कॉलेज के गेट से करीब 10 कदम आगे सड़क किनारे संदिग्ध युवक की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत, निवासी सूरजपुर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया उम्र 18 वर्ष को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। इस केस की सफलता पुलिस की सतर्कता, योजनाबद्ध कार्यप्रणाली और स्पेक्टर सूरज चौधरी की अगुवाई में हुई कार्रवाई का परिणाम है। ऐसे अभियानों से यह संदेश जाता है कि कानून के हाथ लंबे हैं और अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सूरज चौधरी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल पिन्टु यादव शामिल रहे ।