अभी अभी सुरहुरपुर गांव के पास नोनियापुर मोड पर बाइक सवार युवकों ने एक युवक को मारी गोली

CRIME

संवाददाता : वसीम खान / मोनू भारती
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास नोनियापुर मोड पर आज शुक्रवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बाइक सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके कमर में लगी है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नोनियापुर गांव निवासी अखिलेश 20 वर्ष पुत्र जोगिंदर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से आ रहा था। हमलावर उसका पीछा कर रहे थे। नोनियापुर मोड़ के समीप पहुंचने पर हमलावरो ने बाइक सवार युवकों को लक्ष्य कर फायर किया जिसमें एक गोली पीछे बैठे अखिलेश के कमर में लगी और दूसरी मुंह के पास से निकल गई। घायल युवक वहीं गिर गया। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर वहां से भाग गए। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे और कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक से घटना की जानकारी लिया । इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे का कहना है कि 15 दिन पहले कुछ युवकों में बाद विवाद हुआ था जिसमें मारपीट भी हुई थी। हमलावर तभी से मौके की तलाश कर रहे थे।