जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर ट्राली के सहारे मनरेगा का फेंका जा रहा चक रोड

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह

,,(अधिकारियों कीमिली भगत से मनरेगा मजदूरों का हो रहा हनन,)

गाजीपुर।

जखनिया विकास खण्ड में इन दोनों खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कहीं ना कहीं ब्लॉक के अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार करना संभव नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जखनिया विकास खण्ड के जखनिया गोविंद ग्राम सभा में रोड बिजली पॉवर हाऊस के पास लगभग 500 मी से ज्यादा लंबी सड़क बनाई जा रही है। मालूम हो कि मिट्टी का चकरोड बनाने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा मजदूरों के बजाय ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी मंगाकर गिराई गई है। इसके बाद कुछ मजदूरों को लगाकर मिट्टी को लेवल कर दिया गया ताकि किसी को ये ना लगे की मिट्टी कहां से आई है। ग्राम सभा में किसी भी प्रकार का कार्य अगर ग्राम प्रधान लेवल से होता है तो उसमें मनरेगा मजदूरों की भूमिका पूर्ण रूप से होना आवश्यक है या वह मिट्टी का कार्य हो या कोई भी कार्य हो जो ग्राम पंचायत लेवल का हो इसके बावजूद धड़ल्ले से मनरेगा मजदूरों का हनन किया जा रहा है। क्या ऐसे कार्यों पर अधिकारी पैसा का भुगतान करेंगे।