आजमगढ़:जमीनी विवाद में चली गोली एक घायल मुकदमा दर्ज,2016 में भी मस्जिद के अंदर चली थी गोली

Agriculture Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन

आजमगढ़:

रिपोर्टtराम आशीषसिह आजमगढ़

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में सोमवार की में लगभग 4:00 बजे फजर की नमाज के दौरान नमाज पढ़ने जा रहे 55 वर्षीय सरफराज पुत्र हुसैन निवासी धौरहरा जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। जहां गोली सरफराज के कुल्ले में लगने स से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस को गोली चलने की सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल में जुट गई और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।डाक्टरों ने इलाज के लगभग साढ़े दस बजे अस्पताल से डिस्जचार्ज के दिया। जबकि सरफराज की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही पाटीदार अनीश पुत्र सगीर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है ।
वही दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर वर्षों से विवाद चल रह जिसका मूल कारण है की प्रॉपर्टी का बटवारा अब तक न होने के कारण दोनों पक्षों में काफी तनाव रहता है। जहां पूर्व में 2016 के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ते समय दोपहर को गोली चली थी जिसमें सरफराज घायल हो गया था तब पैर में गोली लगी थी और एक बार और फायर हुआ था जो कनपटी से होते हुए निकल गई थी और बाल बाल बच गया था।बताया जा रहा है कि मुंबई और गांव में दोनोंलेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। गांव में यह भी चर्चा है कि आरोपी द्वारा बनाए गए मकान को घायल सरफराज द्वारा पूर्व में किसी को बैनामा कर दिया गया था ।जिसको लेकर विवाद और गहरा गया और अब तक विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है ।जबकि इसमें दो-तीन बार सरफराज पर जानलेवा हमला किया जा चुका है एवं प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं होने से दोनों पक्षों में दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ता जा रहा है।कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।