आज भारत में सूर्य ग्रहण 4: 42से 5:22तक रहेगा

Breaking
  1. संवाददाता , ईश्वर सिंह 
  2. *आज 25 अक्टूबर ( मंगलवार ) सूर्य ग्रहण लग रहा है जो कि भारत में दिखाई पड़ेगा ।*
    सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पूर्व लग जाता है । सूर्य ग्रहण सायं 4:42 बजे से 5:22 तक रहेगा । सूतक में मंदिर के कपाट बंद रहते हैं और भगवान को स्पर्श नहीं किया जाता है । ग्रहण काल में मंत्र का जप और दान आदि करने से विशेष लाभ मिलता है । ग्रहण स्पर्श के समय और मोक्ष के समय अर्थात ग्रहण के शुरू व अंत में स्नान कर लेना चाहिए । बालक एवं वृद्ध लोगों को सूतक के पालन की आवश्यकता नहीं रहती है । अथवा जो बीमार है वह दवा आदि ले सकते हैं ।
    *25 अक्टूबर को सायंकाल 5:22 के बाद भगवान का पूजन किया जाएगा ।* आप जो दैनिक पूजा करते हैं वह भी सूतक में नहीं करना है बल्कि सायंकाल 5:22 के बाद ही दैनिक होने वाली पूजा की जाएगी । सूतक में गर्भवती स्त्रियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें गाय के गोबर का पतला सा लेप अपने पेट पर अवश्य लगा लेना चाहिए । भोजन से संबंधित सामग्रियों में कुश अथवा तुलसीदल डाल देना चाहिए ।
    अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजन 26 अक्टूबर ( बुधवार ) को मनाया जाएगा । भैया दूज का त्यौहार तथा चित्रगुप्त पूजा ( कलम दवात पूजा ) 27 अक्टूबर ( बृहस्पतिवार ) को मनाया जाएगा ।