जुरौंडा फार्म हॉउस पर हुई लूट के और दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

 

कुछ दिन पूर्व जुरौंडा फार्म हाउस पर हुई लूट कांड का थाना रामनगर व स्वाट सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए घटना में सामिल दो और लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे तीन अदत जिंदा कारतूस 7500 रुपए की नगदी तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशक में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे थे पकड़ अभियान के तहत मैन्युअल एंटीजिलेंस ने डिजिटल डाटा के माध्यम से स्वाट टीम प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह मिथिलेश चौहान अजीमुल हसन मुख्य आरक्षी बलवंत सिंह अंगद गौड़ सर्विलांस टीम प्रभारी अजय सिंह उप निरीक्षक रामाधार पटेल थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पांडे अतिरिक्त निरीक्षक सुभाष यादव उप निरीक्षक संतोष त्रिपाठी ने सहयोगी पुलिस बल के साथ ग्राम लोधौरा स्थित मजार के पास वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र रामदेव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जरौंडा व वकील पुत्र खलील निवासी लोधौरा थाना रामनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदत अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस लूट के 7500 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।

वकील थाना रामनगर का हिस्ट्री सीटर अपराधी है पुलिस द्वारा की गई जांच एवं पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त अर्जुन सिंह के गांव में वांछित अभियुक्त अचल सिंह का ननिहाल है जहां वह अपने दो साथियों के साथ 17 मार्च को आया था अभियुक्त अर्जुन सिंह उन्हीं के साथ कानपुर चला गया था जहां पर उसकी मुलाकात अभियुक्त निखिल तिवारी से हुई वहीं पर अभियुक्त गणों द्वारा लूट की योजना बनाई थी।

पूर्व योजना अनुसार 26 मार्च की शाम को अभियुक्त गण वकील के किराए पर लिए गए बाग में सम्मिलित हुए वहीं से रात्रि में फार्म हाउस में वकील को निगरानी में लगे रहे बाकी लोग अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया है।