गरुड़ पुराण सुनने से मृत आत्मा तथा श्रोता को प्राप्त होता है मोक्ष

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह

जखनिया गाजीपुर।

त्र के परसपुर पोस्ट बुढानपुर जनपद गाजीपुर मे स्वर्गीय भरत सिंह जो उग्रसेन सिंह( पत्रकार)के बड़े भाई के असामयिक मृत्यु होने के पश्चात उनसे जाने अनजाने में त्रुटिके निमित्त उससे मुक्ति पाने के लिए उनकी याद में गरुड़ पुराण के प्रथम दिन के आयोजन मे विद्वान व्यास दिवाकर पांडे ने बताया कि जीव धरा पर अनजाने में अनेक त्रुटियां कर बैठता है जिसका प्रायश्चित मनुष्य को अवश्य भुगतना पड़ता है। तुरंत उससे मुक्ति पाने के लिए व्यास दिवाकर पांडे ने बताया कि सूत जी द्वारा रचित गरुड़ पुराण के श्रवण से पूर्ण रूप से मुक्ति संभव है ।व्यास जी ने यहभी बताया कि जीव मुक्ति हेतु नारायण की उपासना के निहित चिंतन करें उन्होंने यह भी बताया कि ज्ञान वह माया है जो बांटने से बढ़ती है संपूर्ण भाव से भक्ति करने पर जनकल्याण मानव को प्रगति पर ले जाता है कार्य ऐसा करना चाहिए जो मानव को प्रगति के रास्ते पर ले जाने को विवश होते है विद्वान व्यास दिवाकर पांडे द्वारा सारे पिंड जो दान किए जाते हैं उसकी प्रमुखता से उल्लेख करने का प्रयास किया गया तथा उनकी विशेषता का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया कार्य ऐसा करना चाहिए जो सर्वदा आशीर्वाद प्रदान करें सर्वे: भवंतु : सुखिन: भवन्तु हो। पूर्वजों का आशीर्वाद परिवार को पुलकित प्रज्वलित करता है तथा मुक्ति दिलाता है फल स्वरुप परिवार पुलकित व पवित्र रहता है और विकास करता है तथा मृत आत्मा को प्रभु अपना बना लेते हैं व्यास जी ने कहा कि ऐसे आयोजन कर श्रोता वह भक्त दोनों समान भाव से लाभान्वित होते है। इस शोकाकुल परिवार परिवार में गरुड़ पुराण को श्रवण करते प्रमुख रूप में रामवृक्ष सिंहव गीता सिह व डॉ धर्मेंद्र सिंह व राजू रतन सिंह व राजेश सिंह व श्रीमती सीमा सिंह व सोनू सिंह व रीना सिंहव दीपक सिंह व श्रीमती पारुल सिंह इत्यादि समस्त शोकाकुल परिवार।